Posts

Showing posts from October, 2018

दिल्ली में आज 400 पंप बंद रहेंगे; ओडिशा ऐसा पहला राज्य जहां पेट्रोल से महंगा डीजल

अहमदाबाद.  अहमदाबाद के प्रोफेसर एन सत्यनारायण एग्जाम में छात्रों को होने वाली मुश्किलों को जानने के लिए खुद पिछले तीन साल से क्लेट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा दे रहे हैं। वह प्रश्न हल करते वक्त आने वाली परेशानियों को पता लगाकर अपने छात्रों को उनसे निपटने की टिप्स देते हैं। प्रोफेसर फिलहाल 800 छात्रों को क्लेट की तैयारी करवा रहे हैं । 2015 से पहले क्लेट की परीक्षा देने के लिए आयु सीमा निर्धारित थी, लेकिन इसके बाद सरकार ने इसे हटा लिया। प्रोफेसर तीन साल से क्लेट में ऑल इंडिया टॉप-500 में स्थान भी हासिल कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों से हुई गलतियों को नए बैच के छात्र न दोहराएं इसके लिए भी खास टिप्स देते हैं । परीक्षा देने से मुझे बहुत कुछ समझ आया : एन सत्यनारायण ने बताया, " परीक्षा के दौरान छात्र किन बातों का ध्यान रखें, यह सभी समझाते हैं, लेकिन अगर प्रश्नपत्र में मुश्किल सवाल पूछा जाए या फिर एकदम सरल प्रश्नपत्र मिले तब क्या करना चाहिए, इसे कोई नहीं बताता। परीक्षा में निर्धारित समय में प्रश्नपत्र हल करने के प्रेशर में छात्र कौन सी गलतियां करते हैं? परीक्षा देन